कस्बे के मुख्य उप केंद्र का ट्रांसफॉर्मर खराब, गर्मी से लोग बेहाल



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  भीषण गर्मी में फतेहगंज पश्चिमी के उपकेंद्र का मुख्य ट्रांसफार्मर खराब होने से पूरा कस्बा अंधेरे में डूबा, एक सप्ताह तक कस्बा व देहात क्षेत्रों में अलग अलग रोस्टर में मिलेगी बिजली। 

जानकारी के अनुसार कस्बे के बिजली घर में पांच सौ एम बी ए के मुख्य ट्रांसफार्मर के खराब हो जानें के कारण आज दोपहर से पूरे कस्बे की सप्लाई बाधित हो गई। भीषण गर्मी से परेशान व्यापारी और कस्बा वासी व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल (नेतृत्व में)  के साथ बिजली उपकेंद्र पहुंचे। और बिजली न आने का कारण पूछा तो बिजली उपकेंद्र में तैनात कर्मचारियों ने ट्रांसफॉर्म खराब होने की बात बताई। उसके बाद स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिल सके। 

बिजली विभाग के अधिकारियों को जब फतेहगंज पश्चिमी उपकेंद्र पर मुख्य ट्रांसफार्मर के खराब होने की सूचना मिली तो  एस डी ओ अखिलेश यादव और जेई सुशील कुमार, राकेश गुप्ता भी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। और व्यापारियों और कस्बा वासियों  को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने  बिजली कर्मियों को ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग में लगा दिया। पांच घंटे की टेस्टिंग के बाद ट्रांसफार्मर के खराब होने की पुष्टि हुई, बिजली विभाग के अधिकारियों ने कस्बे की सप्लाई चालू करने के लिए देहात की सप्लाई को (नगर)  कस्बे की सप्लाई में जोड़कर लगभग छ घंटे में सप्लाई चालू कर दी। मगर अधिकारियों का कहना था कि ये एक वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जिसके कारण गांवों और कस्बे को अलग अलग शेड्यूल में सप्लाई मिल पाएगी। पूरी सप्लाई नया ट्रांसफार्मर मिलने पर ही चालू हो पाएगी।  बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कल हम कस्बे के मुख्य ट्रांसफार्मर की डिमांड बनाकर भेजेंगे। तब तक भीषण गर्मी को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ