संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली बदायूं - बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम मुजरिया नगला में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक भारी बरसात के बीच बिजली गिरने से उसहैत क्षेत्र के दो गांवों में बाईक सवार दो दोस्तों व एक छात्रा की मौत हो गई।
तीन मौतों के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। थाना उसहैत क्षेत्र के गांव मुजरिया नगला निवासी बब्लू यादव पुत्र रामवीर उम्र 22 वर्ष व उसका दोस्त राजीव यादव पुत्र जागन सिंह उसहैत कस्बे की साप्ताहिक बाजार से खरीददारी कर लौट रहे थे। रास्ते में गांव दुर्जन नगला के पास चलती बाईक पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवकों की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई है।
इधर दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के गांव नागासी में प्राथमिक स्कूल से घर लौट रही छात्रा अंशिका पुत्री राजपाल पर आकाशीय बिजली गिर गई। छात्रा ने मौके पर दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत की खबर सुन उसके परिजन और ग्रामीण रोते बिलखते भागते हुए अचानक हुए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लेकिन तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों ने बताया अचानक आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा की मौत हो जाने के कारण घर में कोहराम मचा है छात्रा के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
0 टिप्पणियाँ