संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला भिटौरा में एक युवक ने ग्रह कलेश के चलते जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई। युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। युवक ने 1 साल पहले प्रेम विवाह किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला भिटौरा निवासी रोहित सिंह उम्र 20 वर्ष ने ग्रह कलेश के चलते सुबह 9 बजे गेहूं में डालने वाले पाउडर खा लिया। और घर में आकर लेट गया। और उल्टी करने लगा। उसके बाद रोहित सिंह ने अपनी पत्नी अंजलि और मां को बुलाकर गेहूं में डालने वाले पाउडर (जहर) खाने की बात बताई। यह बात सुन घर में खलबली मच गई। रोहित के परिजनों ने जब उसकी जेब की तलाशी ली तो उसकी जेब में गेहूं में डालने वाले पाउडर का पैकेट मिला। उसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। उस वक्त रोहित सिंह के पिता रविंदर पाल सिंह घर पर नहीं थे वह परसाखेड़ा काम करने गए थे। रोहित की मां ने फोन कर अपने पति को घर बुलाया। उसके बाद रोहित के परिजन उसे लेकर पास के ही राजश्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान रोहित सिंह की मृत्यु हो गई। अस्पताल वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रोहित सिंह के पिता रविंदर पाल सिंह ने बताया घर में कोई झगड़ा नहीं हुआ था। ना ही कोई क्लेश चल रहा था। अचानक रोहित ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया। अभी एक साल पहले रोहित में कस्बे की ही रहने वाली अंजली से प्रेम विवाह किया था। पड़ोसियों का कहना है कि कल रोहित शराब पीकर अपने घर आया था। हो सकता है पत्नी से किसी बात या शराब पीने को लेकर आपस में कोई मनमुटाव या झगड़ा हो गया हो गया होगा। उसी के चलते उसने जहर खा लिया होगा।
0 टिप्पणियाँ