संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी पश्चिमी _ कस्बे के महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल 250 कांवरियों का जत्था लेकर उज्जैन महाकाल जल अभिषेक करने गए थे वहां से सकुशल वापस लौट के आने के बाद आज उन्होंने कस्बे की मेन मार्केट सिखों वाली गली के पास विशाल भंडारे का आयोजन कर दूरदराज से आए कावड़ियों और कस्बा वासियों के लिए पूड़ी कचौड़ी के साथ खीर वितरण कराई गई।
महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल ने बताया इस समय श्रावण मास के दिन चल रहे हैं। इन दिनों में दान पुण्य करने का बहुत बड़ा महत्व होता है। कल 14 अगस्त को सावन का छठा सोमवार है। जगह-जगह से कावड़ियों के जत्थे जल अभिषेक करने के लिए रवाना होने लगे हैं।
महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल की बाईट
कल सोमवार को कावड़ियों का सड़कों पर जन सैलाब दिखाई पड़ेगा। उन सभी कांवरियों की सेवा के लिए हमने विशाल भंडारे का आयोजन किया है। जिसमें पूड़ी सब्जी के साथ विशेष तौर पर काजू पिस्ता बादाम मखाने आदि चीजें मिलाकर स्पेशल खीर तैयार कर वितरण कराई गई।
इस मौके पर कस्बे के प्रमुख समाजसेवी विनोद अग्रवाल, नरेश ऐरन, शशांक अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, दीपक गोयल, अजय सक्सेना, जगत सिंह उर्फ सनी, डॉ मुदित सिंह, अखिलेश अग्रवाल, अमित कुमार सिंह, सुबोध पोरवाल, संजीव शर्मा, सर्वेश अग्रवाल, अन्नू लाला, सभासद अबोध ठाकुर, उमंग सक्सेना, निशांत चौधरी, मयंक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, यश अग्रवाल, दर्पण अग्रवाल, प्रेमपाल गंगवार, अंशुल अग्रवाल शोभित अग्रवाल, वेद अग्रवाल, जतिन अग्रवाल आदि कस्बा वासियों और दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से कस्बे में खरीदारी करने आए लोगों ने खीर का आनंद लिया।
0 टिप्पणियाँ