संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली _ अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा बरेली द्वारा आज बरेली पधारे विधानसभा के मुख्य सचेतक (समाजवादी पार्टी) के ऊंचाहार से विधायक श्री मनोज पांडे को समाज की कुछ समस्याओं व मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के अनर्गल, समाज विरोधी, समाज विघटनकारी बयान पर रोष व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ पार्टी द्वारा कड़ी कार्यवाही की मांग की गई तथा कहा गया कि ब्राह्मण समाज ऐसे किसी भी व्यान की निंदा ही नहीं करता है बल्कि ऐसा बयान देने वाले किसी भी व्यक्ति का जमकर विरोध करेगा और पार्टी कोई भी हो किसी भी नेता को इतनी छूट नहीं दी जाएगी कि वह समाज को विभाजित करने का कार्य करे। इसके साथ ही संगठन द्वारा बदायूं रोड पर लाल फाटक के ऊपर बने ऊपर गामी सेतु का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखने तथा BDA द्वारा करगैना में बनाए जा रहे प्रवेश द्वार का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखने की मांग की गई। क्योंकि इस क्षेत्र से बहने वाली रामगंगा का वास्तविक नाम परशुराम गंगा शास्त्रों में वर्णित है ।
एक अन्य ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की विश्व विख्यात राधेश्याम रामायण के रचयिता पंडित राधेश्याम जी की मूर्ति बरेली में किसी सार्वजनिक स्थान जैसे कि जंक्शन के सामने पड़े खाली स्थान पर लगवाने,तथा बरेली निवासी पूर्व उपराष्ट्रपति पंडित गोपाल स्वरूप पाठक की मूर्ति भी बरेली में लगवाने की कृपा करें।क्योंकि वह बरेली बार में भी वकालत करते थे। यह दोनो ही बरेली की महत्वपूर्ण व्यक्तित्व है,जिनसे समस्त बरेली वासियों को प्रेरणा प्रदान करते हैं। इन्होंने बरेली का नाम पूरे दुनिया में रोशन किया है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने यह कुछ सामाजिक बिंदुओं पर अपनी मांग के संबंध में श्री मनोज पांडे पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित किया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा, जिला अध्यक्ष गजेंद्र पांडे, जिला महामंत्री महेश पाठक, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अंजू अग्निहोत्री, महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष आभा तिवारी, युवा महानगर अध्यक्ष सूर्या अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष शिवदत्त शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष सुभाष झा, जिला संगठन मंत्री प्रमोद उपाध्याय, मीडिया प्रभारी डॉ मुदित प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष मयंक शुक्ल, सी के मिश्रा, अमित शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ