संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ सरकार द्वारा भेजी गई किताबें पाकर बच्चों के खिले चेहरे। आज उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्र छात्राओं को सरकार के द्वारा भेजी गई किताबें पुस्तिकाएं बांटी गई। प्रधानाचार्य प्रिंसिपल कमलेश भारती ने बताया हमारे उच्च प्राथमिक विद्यालय में 450 बच्चे पढ़ते हैं। उन सभी बच्चों को स्कूल के अध्यापकको और अध्यापिकाओं अंशुल अग्रवाल, साधना वर्मा, चेतन कुमार, यूनिस, संगीता सिंह, नीरज वर्मा, अनीता, प्रियंका गंगवार नजमी जैदी, सरिता शुक्ला, रचना अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल आदि शिक्षकों के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को सरकार के द्वारा भेजी गई किताबें और पुस्तिकाएं वितरण की गई थी। अध्यापक अंशुल अग्रवाल, साधना वर्मा, यूनिस, चेतन कुमार ने बताया आज हमारे उच्च प्राथमिक विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं को किताबें और कार्य पुस्तिकाएं वितरण की गई जिन्हें पाकर वे प्रसन्न हुए। तथा उत्साहित होकर शिक्षकों द्वारा पढ़ाई गए पाठो को याद कर स्वयं से कार्य पुस्तिकाओं में करने लगे।
इसी तरह प्राथमिक विद्यालय सेकंड में कक्षा एक से कक्षा 5 तक के सभी छात्र छात्राओं के लिए सरकार द्वारा किताबें और कार्य पुस्तिकाएं भेजी गई थी। उन किताबों को प्रिंसिपल रुचि अग्रवाल ने स्कूल के अध्यापकों अध्यापिकाओं के द्वारा सभी बच्चों को किताबें वितरण कराई गई। सभी (बच्चे) छात्र-छात्राएं किताबें और कार्य पुस्तिकाएं पाकर उत्साहित और प्रसन्न हो गए। उनके चेहरे खिल उठे और किताबें को देखकर पढ़ने लगे।
0 टिप्पणियाँ