मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी में ध्वजारोहण के बाद हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी में ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान एवं झंडा गीत गाया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री विद्याराम जी, विद्यालय का समस्त स्टाफ , बच्चों एवं अभिभावकों ने उपस्थित होकर 'आज़ादी के अमृत महोत्सव', 'मेरी माटी मेरा देश' एवं 'हर घर तिरंगा अभियान' को सफल बनाते हुए माँ भारती के उन सभी ज्ञात-अज्ञात सपूतों की पुनीत स्मृतियों को नमन किया जिन्होंने स्वाधीनता की वेदी पर स्वयं को होम कर दिया।


इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर ह्यूमन पिरामिड बनाते हुए 'भारत माता की जय' एवं वंदे मातरम' का जय घोष भी किया।


ग्राम प्रधान श्री विद्याराम जी ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की सराहना करी एवं विद्यालय स्टाफ को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। इसी क्रम में अभिभावकों ने बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।

राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सुश्री नम्रता वर्मा जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की "एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना की सिद्धि के लिए  सभी का त्याग, बलिदान व समर्पण हम सभी के लिए मार्गदर्शिका है ।" प्रधानाध्यापिका श्रीमती ज्योति कुमारी जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।


इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री अशोक कुमार, श्रीमती निताशा सक्सेना,श्रीमती मोनिका मिश्रा, श्रीमती सुनीता वर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ