दबंग प्रधान पति ने पत्रकार के घर पर किया जानलेवा हमला



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद लखीमपुर‌ खीरी _ थाना लखीमपुर खीरी के भीरा क्षेत्रांतर्गत पुलिस सहायता केंद्र पड़रिया तुला क्षेत्र के गांव राधनपुरवा के  ग्राम प्रधान पति पप्पू राजपूत ने अपने साथियों के साथ पत्रकार बबलू दिवाकर पुत्र रामगोपाल के घर पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्रकार बबलू दिवाकर ने बताया कि रास्ता विवाद की पुरानी रंजिश और लव मैरिज करने पर अचानक गांव के प्रधानपति पप्पू राजपूत व उसके अन्य साथियों ने उसके घर पर लाठी डंडे, ईंट-पत्थर कांच की बोतलों और धारदार हथियारों से उसके घर पर हमला कर दिया। देखते ही देखते गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। पत्रकार बबलू दिवाकर ने पुलिस अधीक्षक को मोबाइल के जरिए इस मामले की सूचना दी। पत्रकार बबलू दिवाकर ने अपनी तथा परिजनों की जान बचाने के लिए पुलिस सहायता केंद्र से भी मदद मांगी। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रधानपति पप्पू और पत्रकार को अपने साथ पुलिस सहायता केंद्र ले गई।         
  


जानकारी के अनुसार पीड़ित बबलू पत्रकार के परिजन डर और दहशत के मारे घर में बंद‌ हैं। और दबंगों ने उनके मकान को घेर रखा है। जिससे पीड़ित परिवार के बीच भय का माहौल है। बबलू पत्रकार के अन्य साथी पत्रकारों ने क्षेत्र के पत्रकार बबलू दिवाकर पर हमले की कड़ी निंदा की है। पत्रकारों ने कहा कि किसी के भी दबाव में अगर हमलवारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पत्रकार शांत नहीं बैठेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ