संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी में क्षेत्र के गांव मनकरी में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (अराज नैतिक) के बरेली मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी के (नेतृत्व) अगुवाई में महापंचायत का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार, मंडल महासचिव दुर्गेश मौर्य, मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी और बरेली मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मीरगंज तहसील के सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चौधरी अरूण सिंह राठी ने की और संचालन मंडल महासचिव दुर्गेश मौर्य ने किया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी, जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार, मंडल महासचिव दुर्गेश मौर्य ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर लखनऊ में होने जा रही किसान यूनियन की महापंचायत को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पदाधिकारी को जिम्मेदारियां सौंपीं गई। और सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को महापंचायत में शामिल होने का आवाहन किया गया।
बरेली मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीणों की सभी समस्याओं को सुना गया था। और उसी का समाधान करने के लिए मीरगंज एसडीएम उदित पवार को ज्ञापन देना था। मगर सावन के आखिरी सोमवार में उनकी ड्यूटी एवं व्यस्त होने के कारण वह आ नही सकें। एसडीएम ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर लेखपाल और सेक्रेटरी को ज्ञापन लेने के लिए भेजा था।
एसडीएम के निर्देश पर ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के लेखपाल आदित्य कुमार और सेक्रेटरी मोरपाल गंगवार मनकरी गांव में ज्ञापन लेने आए थे उन्हें गांव विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया था।
मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी ने कहा अगर गांव की समस्याओं का समाधान 15 दिनों के अंदर नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम में सम्मिलित मनकरी गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गांव में विकास कार्य न कराने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि बारात घर और पंचायत घर को कब्जा मुक्त कराकर वहां साफ सफाई के साथ फर्श की टूटी हुई टाइल्स एवं छत के लिंटर रिपेयरिंग कराई जाये। और वहां पर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई जाए। इस मौके पर अन्य ग्रामीण ने गांव में सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने मनरेगा द्वारा ग्रामीणों को काम दिये जाने एवं प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही स्कीम के तहत गरीब पात्र लोगों के लिए मकान बनवाए जाने एवं सरकारी नलकूप लगवाने और शमशान भूमि और बारात घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य करायें जाने के साथ घरों के ऊपर से गुजर रही 11 की लाइन को हटवा कर दूसरी जगह शिफ्ट करने के साथ 65 केवी का ट्रांसफर लगवाएं जाने की मांग की। महापंचायत में मौजूद महिलाओं एवं वृद्ध महिलाओं ने पेंशन, सम्मान निधि व राशन कार्ड बनाने एवं यूनिट जोड़ने की मांग की।
इस मौके पर महापंचायत में शामिल बरेली मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी, जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार मंडल महासचिव दुर्गेश मौर्य, मीडिया प्रभारी डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, एडवोकेट चौधरी चरणजीत सिंह, सरदार हैप्पी सिंह, पूरन लाल, मित्रपाल राकेश कुमार, जयपाल श्रीवास्तव, भूपराम, हरीश कुमार, तेजपाल, महेंद्र पाल, सुरेंद्र सागर, श्याम बाबू सागर, राकेश कुमार, सोमपाल मौर्य, नन्हे मौर्य, जयपाल कश्यप, जाकिर अहमद, रमाकांत उपाध्याय आदि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ सभी ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ