टेंपो पलटने से प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका समेत कई लोग हुए घायल


                  
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ रोडवेज की साइड लगने से टेंपो पलटने से कई लोग हुए घायल। जानकारी के अनुसार राधा कृष्ण मंदिर के सामने लगभग 3 बजे के करीब बरेली की तरफ जा रहे टेंपो में रोडवेज बस चालक ने साइड मार दी जिससे टेंपो डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। टेंपो पलटने से प्राथमिक विद्यालय उनासी की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर ज्योति कुमारी और औंध प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्कूल हेड अंजलि टंडन और शिक्षिका मीनू सैनी और उनकी बेटी समेत कई लोग घायल हो गए।  

जानकारी के अनुसार  मॉडल मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर ज्योति कुमारी और औंध प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्कूल हेड अंजलि टंडन एवं शिक्षिका मीनू सैनी स्कूल में पढ़ने के बाद स्कूल बंद कर अपने घर बरेली वापस जा रहे थे तभी रास्ते में राधा कृष्ण मंदिर के सामने अचानक आई रोडवेज ने टेंपो में साइड मार दी। जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। जिससे टेंपो में बैठी प्रधानाध्यापिका समेत कई लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से टेंपो को सीधा कर सभी को बाहर निकल गया उसके बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ