अब भारत के रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट की तरह बिकसित होगे - बी पी सरोज



इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

जौनपुर: आज रेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अमृत भारत रेलवे स्टेशन के अन्तर्गत जंघई जं० रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जिस पर लगभग 25000 करोड़ रुपए की लागत आयेगी।इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 55 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होना है जिस पर लगभग 4455 करोड़ रूपया खर्च होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बताया कि इसके अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा। 



कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए मछलीशहर के सांसद बी पी सरोज ने कहा कि अब भारत के रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट की तरह और विश्व स्तरीय देखने को मिलेंगे।इस योजना के तहत यात्रियों की स्टेशनों तक पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हाल, शौचालय, लिफ्ट,स्केलेटर, मुफ्त वाई फाई, स्वच्छ जल, स्वच्छता जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी।इस अवसर पर अजय शंकर दूबे उर्फ अज्जू भैया, पुष्पा शुक्ला, राजेन्द्र सिंह, कपिल मुनि चेयरमैन मुंगरा,राज कृष्ण शर्मा,राम नारायण सेठ सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu