इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
बरसठी (जौनपुर ) पुलिस टीम द्वारा लूट का 7200 सौ रूपये नगद जेवरात विक्री के पैसे व दो जोड़ी पायल सफेद धातु एवं एक अदद नथुनी पीली धातु, एक जोड़ी झाला पीली धातु बरामद व घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल व घटना मे प्रयुक्त एक अदद पिस्टल 32 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के निर्देशन में व बरसठी थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्र के नेतृत्व मे थाना बरसठी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के भैसहा (बिलरा मोड़) के पास 28जुलाई शुक्रवार शाम सात बजे दुकान बंद कर वापस जाते घर जाते समय सराफा व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमशो ने आभूषण लूट लिए थे जिसका सफल अनावरण करते हुए बरसठी पुलिस ने गोलीमु0अ0सं0 117/23 धारा 307/394 भादवि थाना बरसठी जनपद जौनपुर मे वांछित अभियुक्त 1. सूरज गौतम पुत्र नामवर गौतम नि0 महुआरी थाना बरसठी जौनपुर 2.राजकुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह निवासी अल्लापुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर 3.असलम अली पुत्र जुम्मन अली निवासी करौरा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को मय 7200 सौ रूपये नगद जेवरात विक्री के पैसे व दो जोड़ी पायल सफेद धातु एवं एक अदद नथुनी पीली धातु, एक जोड़ी झाला पीली धातु व एक अदद घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल व एक अदद घटना मे प्रयुक्त पिस्टल 32 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर के साथ सर्विलांस द्वारा प्राप्त इनपूट के आधार पर मै विवेचक मय हमराह फोर्स के हरियाणा फरिदाबाद आया जहा पर थाना डबुआ जिला फरिदाबाद ,हरियाणा आया स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया गया। अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
बरसठी थानाध्यक्ष गोविन्द देव उपनिरीक्षक धर्म देव प्रसाद हेड कांस्टेबल रमाकांत यादव मिश्रा कास्टेबल रघुराज सिंह कांस्टेबल सुरेश यादव कांस्टेबल विजय प्रताप कांस्टेबल अमित यादव स्वाट टीम कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह स्वाट टीम।
0 टिप्पणियाँ