संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में आज यश बैंकट हॉल (बारात घर में) उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कपिल यादव ने की। बैठक मे बेसिक शिक्षा मंत्री के बयान की आलोचना की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि सरकार बनने के बाद अब प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री शिक्षामित्रों को गुमराह कर रहे है। विधानसभा सत्र मे सूबे के मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि शिक्षामित्रों को शिक्षकों के समान वेतन नही दिया जा सकता है। मंत्री के बयान पर नाराजगी जताते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि मीडिया के माध्यम से शिक्षामित्रों के मानदेय के सवाल पर मंत्री द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करता है।
यह शिक्षामित्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा मे अनिष्टकारी एवं घातक सिद्ध हो सकता है। एक तरफ शिक्षकों जैसा कार्य लिया जाता है। और दूसरी तरफ शिक्षामित्र बीटीसी व टेट योग्यता रखता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी समान कार्य समान वेतन का आदेश है। फिर भी हमे सामान वेतन नही मिलता है। हम लोगों को दूसरे राज्यों की तुलना मे कम पारिश्रमिक मिलता है। जीवन के महत्वपूर्ण 23 वर्ष सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने मे खपा दिए। इसके बदले हम लोगो को क्या मिला। जिससे प्रतीत होता है कि सरकार शिक्षामित्रों के प्रति संवेदनशील नही है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम गंगवार, मोहम्मद यूनुस अंसारी, सुरेंद्रपाल वर्मा, कृष्णा कुमारी, दौलत राम, सतीश गंगवार, सुरेंद्र, शिवलाल आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ