संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी का ड्रग माफिया शाहिद उर्फ कल्लू डॉन के गुर्गे सोनू कालिया निवासी फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला अंसारी को गुरुवार को मीरगंज पुलिस ने पकड़ लिया। सरगना स्मैक तस्कर कल्लू डॉन के पकड़े जाने के बाद वह 6 नवंबर 2021 को वह मीरगंज थाने से वांछित हुआ था। तब से वह फरार चल रहा था। इस बीच बीडीए ने फतेहगंज पश्चिमी निवासी सोनू कालिया के मकान की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की। इसके बावजूद सोनू कालिया सामने नहीं आया। डेढ़ साल बाद मीरगंज पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकी।
नवंबर 2021 में मीरगंज पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी निवासी स्मैक तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू डॉन को 252 ग्राम स्मैक समेत के साथ पकड़ा था। पुछताछ में उसने इशाकत, नदीम, मुन्ना टंडन, मलिक कुरैशी, व सोनू कालिया का नाम स्वीकारा था।
इस पर पुलिस ने सभी को नामजद किया था। इसके बाद कल्लू डॉन पर शिकंजा कसता चला गया। गैंगस्टर ड्रग माफिया कल्लू डॉन पर पिट एनडीपीएस की कार्रवाई हुई। संपत्ति जब्तीकरण व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। सोनू कालिया का भी नंबर आया, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर रहा। साल 2022 में उस पर मादक पदार्थों की तस्करी का एक मुकदमा दर्ज हुआ। मीरगंज इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने कई पुलिसकर्मियों, तस्करों व अन्य के नाम स्वीकारें हैं। उसकी कुंडली खंगाली जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
फतेहगंज पश्चिमी निवासी सोनू कालिया नवंबर 2021 में था वांछित, डेढ़ साल बाद आया हाथ, आरोपित के मकान की ध्वस्तीकरण की हो चुकी है कार्रवाई।
0 टिप्पणियाँ