संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली : शमशान भूमि की आमसभा गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति रजिस्टर्ड, बरेली की एक आम सभा शमशान भूमि ऑफिस पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष छंगामल मौर्य जी की और संचालन उपाध्यक्ष प्रवक्ता दिनेश दद्दा एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर कैंट विधायक माननीय संजीव अग्रवाल अतिथि के रुप में उपस्थित हुए, जिन्हें इस सभा में शमशान भूमि का संरक्षक भी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर समिति के वयोवृद्ध माननीय चरण दास अदलखा जी को भी संरक्षक बनाया गया।
इस अवसर पर समिति के महासचिव अनिल सक्सेना जी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह जी ने वार्षिक आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में बोलते हुए संरक्षक व कैंट विधायक माननीय संजीव अग्रवाल जी ने कहा के शमशान भूमि की सेवा करना सबसे उत्कृष्ट कार्य है और हमें सबको इसमें अपनी सहभागिता करनी चाहिए। अध्यक्ष छंगामल मौर्य जी ने जी ने तमाम बिंदुओं पर प्रकाश डाला और सभी से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर दयाशंकर वर्मा जी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि श्मशान में कई कार्यो को किया जाना शेष है।
उपाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा की के मैं हमेशा से शमशान भूमि की सेवा में संलग्न रहा हूं और जीवन पर्यंत लगा रहूंगा। इस अवसर पर संरक्षक रामेंद्र प्रसाद गुप्ता जी ने कहा के हम सबको यह कार्य करके बड़ी खुशी महसूस होती है शमशान की सेवा शमशान की बड़ी सेवा है।
इस अवसर पर सर्वश्री चरण दास अदलखा, तोताराम गुप्ता, पार्षद अजय रत्नाकर, राज बहादुर सक्सेना, राममूर्ति मौर्य, डॉ एम एल मौर्य, अजय बर्मन, सुशील गुप्ता, योगेंद्र कनौजिया, रवि किशोर सक्सेना, दिग्विजय नाथ शर्मा, अशर्फी सिंह, विनोद कुमार वर्मा, मनीष सिंह, कुंवर पाल मौर्य, चंद्रपाल मौर्य, अरुण कश्यप, प्रदीप कुमार आडवाणी, राम बहादुर मौर्य, अमूल कुमार गुप्ता एवं हरिशंकर गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम में भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ