मछली पालन के लिए खोदे गए तालाब में तीन किशोर डूबे



इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

नागपंचमी पर्व में तालाब में गुड़िया डुबाने के दौरान हुआ हादसा

मछलीशहर जौनपुर 21 अगस्त:पवारा थाना क्षेत्र के सरायबिका गांव में नागपंचमी पर्व पर मछली पालन के लिए खोदे गए तालाब में गुड़िया डुबाने के दौरान तीन किशोर की मौत हो गई।

उक्त गांव सोमवार नाग पंचमी त्योहार पर गांव के ही बगल मछलीपालन के लिए खोदे गए तालब में गांव की महिलाएं, युवतियां कपड़े की बनी गुड़िया डुबाने गई थी। गुड़िया डुबाने के बाद सभी बड़े लोग अपने घरों की तरफ चले गए थे। दिन में लगभग 11 बजे सभी लोगो के घर जाने के बाद आयुष सरोज 8 वर्ष पुत्र रंजित सरोज व सत्यम 10 वर्ष पुत्र संजय सरोज तालाब में डंडे से गुड़िया पीट रहे थे। तभी आयुष गहरे पानी में चले गया और डुबने लगा। जिसे बचाने के चक्कर में सत्यम भी गहरे पानी में चले गया और दोनो डूबने लगे। दोनो को डूबता देख तालाब किनारे खड़ा अभिषेक सरोज 15 वर्ष पुत्र पप्पू सरोज तालाब में कूद गया। किन्तु उन्हें बचाने के चक्कर में वह भी तालाब में डूब गया। तीन बच्चो के डूबने की खबर गांव में पता चलते ही हड़कंप मच गया। लगभग पूरा गांव तालाब किनारे पहुंच गया। ग्रामीणों ने तीनो को तालाब से बाहर निकाल मछलीशहर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहा चिकित्सक तीनो की मौत की पुष्टि कर दी। किन्तु परिवार को अभी भी मौत का भरोसा नही हुआ। वे सभी तीनो को लेकर जौनपुर जाने लगे। लाला बाजार पहुंचने पर वाहन में बैठे कई लोगो के समझाने के बाद वे लोग तीनो को शव लेकर घर पहुंचे। तीन शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना लगते ही उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया पवारा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच परिजनों को परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। दोपहर तक क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर युजवेंद्र सिंह परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए समझा रहे थे। जबकि परिजन शव का पंचनामा कर अंत्योष्टि करने की बात कह रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ