अगस्त क्रांति के शहीद रामदुलारे सिंह को शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि




तहसील परिसर में अंग्रेजी सिपाहियो की गोली लगने से हुए थे शहीद

इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
 
मछलीशहर जौनपुर ।19 अगस्त वर्ष 1942 में अगस्त क्रान्ति के दौरान शहीद हुए रामदुलारे सिंह को उनके शहादत दिवस पर तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी गई। शनिवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कैडरों ने तहसील परिसर में अमर शहीद राम दुलारे सिंह को श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की ‌अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि अमर शहीद रामदुलारे सिंह अपने साथ क्रांतिकारियों का हुजूम लेकर इंकलाबी नारा लगाते हुए तहसील प्रांगण में पहुंचकर अंग्रेजों भारत छोड़ो साम्राज्यवाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए तहसील भवन से यूनियन जैंक का झंडा उतार कर फेंका और तिरंगा फहरा दिया जिसके बाद मजिस्ट्रेट के आदेश पर राम दुलारे सिंह को गोली मार दी गई। घायल राम दुलारे सिंह को उनके साथीअपने साथ गांव ले गए । करियांव गांव में उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने किया।

इस अवसर क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, अजय सिंह, धरम सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, सुषमा, सरिता, आदि लोग मौजूद रहे। उधर मीरपुर तिराहे पर स्थित शहीद राम दुलारे सिंह के स्मारक पर कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आर बी चौहान द्वारा शहादत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने उनके जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉक्टर आरबी चौहान राजेंद्र सिंह, टीपी त्रिपाठी, संजय सिंह, रंजीत, वंदना पटेल, शाहिद ,भाजपा मीरगंज मंडल के अध्यक्ष राम नारायण सेठतमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ