महिला पर किया चाकू से हमला, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

मीरगंज _थाना मीरगंज क्षेत्र के  गांव हुरहुरी दिवाना रोड़ पर  एक दबंग व्यक्ति ने शराब के नशे में महिला पर किया चाकू से हमला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर भेजा जेल।

जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव  ठिरिया खुर्द निवासी महिला की हुरहुरी दिवना रोड़ पर लेडिज टेलर्स की दुकान है। महिला अपनी दुकान पर बैठी थी। तभी ग्राम दिवना निवासी (एक व्यक्ति) सोहनलाल  शराब के नशे धुत्त होकर महिला की दुकान पर आया और पुरानी रंजिश और कहां सनी के चलते महिला को गंदी-गंदी गालियां देते हुए महिला के साथ मारपीट की। और अपनी जेब में से चाकू निकाल कर महिला पर बार किया। जिससे महिला घायल हो गई। महिला ने मीरगंज थाने पर पहुंचकर आरोपी सोहनलाल के खिलाफ लिखित तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस में घायल महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा। और महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ