संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में रामलीला गेट के सामने फतेहगंज पश्चिमी निवासी शिवम शर्मा पुत्र श्री सुरेंद्र शर्मा निवासी मोहल्ला ठाकुर द्वारा टेलीकॉम कंपनी ऑफिस की तरफ से कैनोपी लगाकर सिम बेचते हैं। दोपहर में लगभग 1 बजे अर्जुन पुत्र वीरेश सिम लेने आया था। सिम के रेट को लेकर वह गाली गलौज करने लगा। और लड़कों को बुलाने की धमकी देने लगा। उसके बाद वह चला गया कुछ देर बाद अर्जुन अपने साथ बाबू पुत्र खेमकरन व उसके साथ अन्य तीन लोगों को लेकर आ गया और सिम विक्रेता शिवम शर्मा से लड़ाई झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान पास में ही लोहे की रिपेयरिंग की दुकान से चाकू उठा लाया फिर उसने लोहे की राड व हथौड़े व धारदार नुकीली चीज से बुरी तरीके से शिवम को घायल कर दिया। और वह गले में पड़ी सोने की चेन खींचकर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पीड़ित शिवम ने तुरंत फतेहगंज पश्चिमी थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित शिवम ने बरेली एसएसपी के यहां प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई।
0 टिप्पणियाँ