सिस्टम की लापरवाही के चलते ग्रामीण की छत पर चढ़ा सांड, वीडियो वायरल



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली सीबीगंज _  थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव बंडियां में ग्रामीण के घर की छत पर चढ़ा गली में घूमने वाला सांड। सांड को देखने वालों की लगी भीड़। सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो भी प्रसारित। उत्तर प्रदेश में सिस्टम की अनदेखी के कारण जहां एक तरफ गौवंश और सांड किसानों की फसलें उजाड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ राहगीरों को मारते हैं। तो वहीं प्रदेश भर के यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं।



ताज़ा मामला एक सांड का यूपी के बरेली में थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम बंडिया से सामने आया है। जहां पर बंडिया के रहने वाले लिफाकत हुसैन के घर की छत पर एक सांड चढ़ कर काफी देर तक तांडव करता रहा। सांड के तांडव को देखने के लिए लिफाकत हुसैन के घर पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया। तो वहीं सांड जमकर तांडव करता रहा कई घंटे तक सांड ने तांडव किया।

वहीं पर ग्रामीणों का कहना हैं कि इन गौवंशो और सांडो के कारण जहां फसले बर्बाद हो रही हैं तो वहीं राहगीरों को घायल भी कर दे रहे हैं।



आज तो हद ही हो गई सांड घर में ही घूस आया तो वहीं घर की छत पर चढ़ बैठा। ग्रामीणों का कहना हैं कि यह कौन-सी गौभक्ति हैं जहां सिर्फ खतरा ही खतरा बना हुआ हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ