बरेली संवाददाता शानू कि रिपोर्ट
बरेली। कहने को तो स्मार्ट सिटी स्वच्छता की नंबर वन श्रेणी में आता है लेकिन भारी बारिश के चलते स्मार्ट सिटी पर चढ़ा झूठा स्वच्छता का पर्दा पानी में बह गया है। बरसात के चलते पूरी स्मार्ट सिटी जलमग्न है। बारिश के चलते शहर के सुभाष नगर, दुर्गा नगर मेन रोड, राजेंद्र नगर, एसएसपी ऑफिस, गणेश नगर, कुतुब खाना रोड दलदल में तब्दील , सुभाष नगर पुलिया पानी में डूब गए।
रविवार सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद शहर की जगतपुर, हजियापुर,मणिनाथ, और बदायूं रोड के रास्ते पर पानी भर गया है। लोगों ने नगर निगम में शिकायत की लेकिन रविवार की छुट्टी के कारण कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके साथी शहर के नालों की सफाई न होने के कारण भी जगह-जगह जल भराव है।
पीलीभीत रोड पर स्थित छोटी बिहार की सड़के काफी समय से खराब है। बरसात के बाद रोड पानी में पूरी तरह डूब जाती है। रोड पर पानी का जलस्तर इतना बढ़ जाता है कि पानी लोगों के घरों में दुकानों में चला जाता है। आए दिन हाथ सोते रहते हैं। छोटी बिहार में स्थित एक तालाब है जिसकी सफाई का नगर निगम को कोई होश नहीं है। आने जाने वाले लोग तालाब में कूड़ा डालते हैं और बरसात के चलते तालाब पानी से भरा हुआ है। जिसके कारण लोगों को अनेक को बीमारियां होती है।
बिजली कटौती भी जारी:
शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती से लोग परेशान हैं यहां लगातार बिजली कटौती चल रही है ट्रांसफार्मर खराब होने के साथ ही लाइन में फॉल्ट भी आपूर्ति वर्धित है उपभोक्ता स्थानीय विद्युत अवसरों से शिकायत कर रहे हैं मगर उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है इससे उपभोक्ताओं में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ