संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से परिषदीय विद्यालयों में एक सितंबर से स्वच्छता एवं पोषण पखवाड़े का आयोजन होगा। इस पखवाड़े के तहत प्रतिदिन स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम के साथ ही प्रतियोगिताएं भी कराई जाएगी।
विद्यालय में 15 सितंबर तक होने वाले स्वच्छता एवं पोषण पखवाड़े के तहत शिक्षक बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी इससे जोड़गे और स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर एक से 15 सितंबर तक स्वच्छता एवं पोषण पखवाड़े के तहत होने वाले कार्यक्रम को प्रतिदिन सरल एप पर फोटो के साथ अपलोड कराने के आदेश दिए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ