वाराणसी से नीरज गुप्ता की स्पेशल रिपोर्ट
वाराणसी : जी हां खबर की हेडिंग में आपने बिल्कुल ठीक सुना वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते यहां पर विकास दिन पर दिन लगातार अपने चरम पर है और बड़े से बड़े कार्य वाराणसी जैसे जिले में हुए हैं क्योंकि यहां के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं लेकिन होटल वालों की मनमानी अब बहुत ज्यादा बढ़ गई है वाराणसी के चेतगंज चौराहे के पास श्री राम होटल के नियम के बारे में आप भी जानेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे होटल में अगर आप बिल लेते हैं तो आपको हर बिल पर ₹10 ज्यादा देना पड़ेगा और अगर बिल नहीं लेते तो आपको जो मेनू पर रेट लिखा रहता है वही रुपया देना पड़ेगा लेकिन इसका कारण क्या है होटल मालिक के पास पक्का बिल देने की कोई सुविधा नहीं है इसी कारण होटल मालिक इस तरह से कस्टमर के साथ व्यवहार करते हैं बात की जाए अगर पार्किंग की तो होटल पर आने वाले लोग जो खाना पैक कारते हैं या खाना खाने आते है आये दिन वहां पर पुलिस या ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चालान जोरों पर होता है क्योंकि होटल के पास पार्किंग की व्यवस्था नही है ना गाड़ी खड़ा करने की कोई और संसाधन कस्टमर अगर जीएसटी बिल मांग ले तो भी उनके पास कोई पक्का बिल देने का जुगाड़ नहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र होने के नाते एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं कि इसको क्योटो बनाएंगे तो दूसरी तरफ ऐसे होटल वाले प्रधानमंत्री के छवि को धूमिल कर रहे हैं खबर को पढ़ने के बाद आल्हा अधिकारी देखते हैं इस पर कुछ एक्शन लेते हैं या खबर को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।
0 टिप्पणियाँ