इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
मछली शहर(जौनपुर).....स्थानीय थाना क्षेत्र के दियावा गांव स्थित सड़क पर सरेआम शिक्षिका की मोबाइल कान से छीनकर उचक्के भाग गए।घटना की जानकारी पुलिस को होने पर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। उक्त गांव निवासी कीर्तना मिश्रा प्राथमिक विद्यालय बेलौना कला में अध्यापिका है।शाम लगभग 3:40 पर गांव स्थित सड़क पर कही जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी।तभी शिक्षिका के मोबाइल पर उनके पति बृजेश मिश्र का फोन आ गया।उनसे बात करते समय ही सड़क पर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति उनके पास बाइक सटाकर कान से मोबाइल छीनते हुए भाग गए।पीड़ित ने किसी राहगीर से लिफ्ट मांगकर उनका पीछा करना चाहा,परंतु बाइक सवार उचक्कों का कुछ अता पता नही चल सका।पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पूछ ताछ कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
0 टिप्पणियाँ