धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे रेत के ओवरलोड वाहन, अधिकतर वाहनों पर नहीं हैं नंबर प्लेट




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र की सड़कों पर रेत के ओवरलोड वाहनों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। रेत के स्टॉक से बेरोकटोक चलने वाले वाहनों से सड़कों की दिनोंदिन हालत बदतर होती जा रही है। ओवरलोड वाहनों के कारण हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है।लेकिन कोई अधिकारी ओवरलोड भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नही है।टोल बचाने के चक्कर मे ओवर लोड वाहन इधर से गुजरते है।इस बजह से फतेहगंज पश्चिमी शाही रोड टूट चुका है।इतने बड़े गड्ढे हो चके है कि कई टुकटुक टैम्पू पलट चुके है।आपको बता दे कि बुधवार को को एक ओवर लोड ट्रक शाही कुरतरा के पास फस गया कई क्रेन मंगाने के बाद भी ट्रक नही निकला कुछ लोगों ने पुलिस एवं खनन विभाग व आरटीओ को फोन कर सूचना दी लेकिन कोई अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नही हुआ।




वहीं ट्रक चालक प्रदीप निवासी डंडियां मिलक रामपुर ने बताया
मोटा रेता बाजपुर उत्तराखंड से लेकर आ रहे थे जो कि बरेली के एक विल्डिंग मटेरियल की दुकान पर ले जा रहे थे।14 टायरा ट्रक में अधिक लोड होने के कारण शाही से फतेहगंज पश्चिमी रोड पर आते समय गांव कुरतरा के ब्रह्मदेव स्थल के पास रोड़ पर हुए गड्ढे में जा धंसा जिससे रोड़ नीचे दब गई और ट्रक पलटने से बच गया।इस रोडपर इतने बड़े बड़े गड्ढे है,कई टुकटुक टैम्पू पलट चुके है।

टोल बचाते है ओवर लोड वाहन

यह रेत से भरे ओवर लोड ट्रक टोल बचाने के चक्कर मे धनेटा शाही होकर  फतेहगंज पश्चिमी को गुजरते है।लेकिन परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही। वहीं, सड़कों की हालत भी दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही हैं।ये हादसों का बड़ा कारण बन रहे हैं। इससे सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है। इसके बावजूद परिवहन विभाग या फिर प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन

पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से परिवहन नियमों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु तमाम अभियान चलाए जाते हैं। इसके तहत कार्रवाई भी की जाती है। रेत से भरे कई ओबर लोड ट्रक बिना नंबर प्लेट नजर आते हैं। इन पर प्रभावी कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। वाहनों में रेत ऊपर तक भरी रहती है। ओवरलोडिंग के कारण हादसे का खतरा बना रहता है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि रेत के बिना नंबर प्लेट चल रहे ओवरलोड वाहनों से यदि कोई हादसा हुआ, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।




एआरटीओ बरेली से बात की तो उन्होंने बताया कि वह आज बाहर है।आप बताओ कि कितने समय ओबर लोड वाहन गुजरते है।आप फोन को पुलिस को सूचना देदो कल हम आ कर कार्यवाही कर देंगे।लेकिन खुद पुलिस को फोन नही करेंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu