पुलिस मौके पर, शव को कब्जे में लेकर भेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
मछलीशहर जौनपुर 2 सितंबर:कोतवाली क्षेत्र के कोरमलपुर गांव में एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कोतवाली पुलिस मृत युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के कोरमलपुर गांव निवासी राजीव यादव 40 वर्ष पुत्र राजेंद्र यादव अपने पिता व भाई के साथ नगर से सटकर अपना वाहन धुलाई सर्विस सेंटर चलाता था। छोटे भाई राम सिंह के अनुसार रोज की भांति राजीव सुबह सर्विस सेंटर चालू करने के बाद लगभग दस बजे कमरे चला गया। वहा से चाय पानी कर गांव स्थित पुराने घर पर चला गया। इसी दौरान सूचना मिली की राजीव ने फांसी लगा ली है। सूचना के बाद जब सभी वहा मौके पर पहुंचे तो वह अपने गमछे के सहारे फांसी पर झूल रहा। किसी ने घटना के सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने फांसी क्यों लगाई इसका कारण पता नही चल सका। राजीव तीन भाइयों से सबसे बड़ा था। दूसरा नंबर राम सिंह यादव व पिता राजेंद्र सर्विस सेंटर चलाते है। जबकि सबसे छोटा भाई मुलायम यादव नगर के चुंगी चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाता है। मृतक राजीव का विवाह सरोज देवी के साथ लगभग 22 वर्ष पूर्व मीरगंज थाना क्षेत्र के बिलरा गांव में हुआ था। मृतक के बड़ी पुत्री अंजली व दो पुत्र यश, हिमांशु अभी पढ़ाई कर रहे है। राजीव की मौत के बाद सरोजा का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
0 टिप्पणियाँ