जौनपुर को राम मय कर गए आचार्य रामचंद्र दास जी महाराज



पांच दिवसीय श्री हनुमत कथा में उमड़ा जनसैलाब

प्रतिदिन होता रहा राजनेताओं व सेलिब्रिटी का जमावड़ा


रिपोर्ट...इंद्रेश तिवारी ब्यूरो चीफ 


जौनपुर........ मां शीतला धाम चौकियां समिति के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय श्री हनुमत कथा का आयोजन जनपद के लिए कई मायने में अपनी छाप छोड़ गया।चित्रकूट से पधारे कथावाचक श्री रामभद्राचार्य महाराज के उत्तराधिकारी आचार्य श्री रामचंद्र दास जी महाराज  ने अपनी कारुणिक आवाज से श्री हनुमान जी महाराज का भगवान श्री राम के प्रति अगाध प्रेम को दर्शाते हुए पूरे जनपद को राममय कर गए।



कथा के प्रथम दिवस अपने गृह जनपद पधारे तुलसीपीठाधीश्वर,भारत सरकार से पद्मविभूषित जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने जौनपुर का नाम यमदग्निपुरम करवाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।जिस पर कथा में उमड़ा जनसैलाब जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा।



पांच दिवसीय इस हनुमत कथा में दिल्ली के सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी,जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह,विधानसभा उपनेता विद्यासागर सोनकर,एम.एल.सी बृजेश सिंह प्रिंशु सहित कई प्रदेश से साधु - संत व गणमान्य लोग मौजूद रहे।कथा के भव्य आयोजन के लिए लोगो ने मा शीतला चौकियां धाम समिति की सराहना की और लोगो ने इसी तरह हर वर्ष कथा होने की बात कही।



इस हनुमत कथा के भव्य आयोजन से पूरा जनपद राममय हो गया।कथा व्यास आचार्य रामचंद्र दास जी महाराज के दर्शन के लिए भक्तो का तांता लगा रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ