इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
प्रसिद्ध दियावा महादेव मंदिर परिसर पर हुई वृहद साफ सफाई
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एकत्रित हुए भाजपाई
मछली शहर(जौनपुर)....देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रसिद्ध दियावा महादेव मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा वृहद साफ सफाई अभियान चलाया गया।जिसमे जिला मछली शहर के तमाम वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने घंटे भर कड़ी मेहनत कर पूरे मंदिर परिसर की साफ सफाई की।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज पूरे देश में प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर सार्वजनिक स्थलों पर एक घंटे के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत भाजपा बरसठी मंडल स्थित प्रसिद्ध दियावा महादेव मंदिर पर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल के नेतृत्व में वृहद साफ सफाई अभियान चलाया गया।सुबह तय समय पर पहुंचे जिलाध्यक्ष ने दियावा महादेव की पूजा अर्चना के बाद खुद झाड़ू हाथ में लेकर अभियान की शुरुआत की।इस मौके पर पहुंची पूर्व विधायिका सुषमा पटेल ने भी पूरे दम खम के साथ घंटे भर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूरे परिसर की साफ सफाई में लगी रही।बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर झाड़ू लगाया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राकेश शुक्ल,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अखिल सिंह,जिला मंत्री कमलेश सिंह,रमेश दुबे,भाजपा नेत्री आशा मौर्या,मीना पटेल,भाजपा नेता राजेश सिंह, इंद्रेश तिवारी,मंडल अध्यक्ष हरिश्चंद्र मौर्य,सोनू जायसवाल,महामंत्री मुकेश सिंह,रत्न श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान हरिश्याम,सर्वेश शुक्ल,जेपी मिश्र,विशाल शुक्ल,धीरज,बूथ अध्यक्ष अंबुज शुक्ल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ