किसान को रिश्वत के लिए फोन से बुलाया,साथ में वो एंटी करप्शन टीम को ले आया।
इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
जौनपुर: जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेते समय मड़ियाहूं के एक लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया। एक महीने के भीतर यह दूसरी गिरफ्तारी है।
जौनपुर जिले में इन दिनों भ्रष्टाचार के मामले कुछ ज्यादा बढ़े हैं। शनिवार को जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेते समय मड़ियाहूं के एक लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया। एक महीने के भीतर यह दूसरी गिरफ्तारी है
मड़ियाहूं तहसील के सरौना गांव निवासी प्रभुनाथ सरोज से उनके गांव के लेखपाल सत्येंद्र दत्त द्विवेदी उनकी ही जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। जिसकी शिकायत उन्होंने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई के प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह से की।
शनिवार दोपहर इंस्पेक्टर ने प्रभुनाथ सरोज केमिकल युक्त नोट दिया। इसके बाद उसने ने लेखपाल सत्येंद्र दत्त द्विवेदी को फोन किया और पैसे देने के लिए मछलीशहर रोड स्थित एक बिल्डिंग सामग्री की दुकान के पास बुलाया। आरोप है कि लेखपाल ने जैसे ही घूस लिया, वैसे ही भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम ने दबोच लिया।
जब लेखपाल का हाथ धुलवाया तो उनका हाथ गुलाबी हो गया। टीम की तहरीर पर पुलिस ने लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
0 टिप्पणियाँ