वोटर चेतना महा अभियान की जिला कार्यशाला संपन्न...




भाजपा जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

बूथ स्तर तक वोटर जोड़ने का किया आह्वान

इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

मछली शहर(जौनपुर).....लोकसभा 2024 का चुनावी समर लगभग नजदीक है।जिसके लिए चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी में लग गई है।जिसके तहत आगामी नवंबर माह में विशेष अभियान चलाकर वोटर जोड़ने का कार्य किया जाएगा।भाजपा जिला मछली शहर ने भी आगामी चुनाव के मद्देनजर वोटर चेतना महा अभियान के लिए कमर कस ली है।जिसके अंतर्गत भाजपा जिला मछली शहर की कार्यशाला जिला कार्यालय जौनपुर पर आयोजित की गई।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला प्रभारी के.के.सिंह जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को पूरे दम खम के साथ इस वोटर चेतना महा अभियान में लग जाने की अपील की।



उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक एक वोट का भी बड़ा महत्व है और यह कार्य सबसे पहले करना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष राकेश शुक्ल ने सभी कार्यकर्ताओं को अभियान से हर बूथ को जोड़ने के लिए महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए।उन्होंने बताया कि आगामी निर्धारित तिथियों पर अपने अपने बूथ पर स्थित बी.एल.ओ से संपर्क कर हमारे कार्यकर्ता व बी. एल.ए 2 निर्धारित वोटरों को जोड़ने के लिए अभी से तैयारी पूरी कर ले।विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक डा.हरेंद्र सिंह ने इस महा अभियान को चुनाव लडने का सबसे बड़ा अस्त्र बताया।



कहा की कोई भी चुनाव बिना इसके नही लड़ा जा सकता।अभियान को लेकर विधानसभा वार प्रभारी एव सह - प्रभारी नियुक्त कर मंडल स्तर बैठक करने की कार्ययोजना बनाई गई।इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री मेहीलाल गौतम,प्रमुख प्रतिनिधि बरसठी सुरेंद्र शुक्ल, आमोद सिंह,अरविंद सिंह,जिला मंत्री जयेश सिंह,प्रहलाद यादव,राजकुमार सिंह,युवा मोर्चा अखिल सिंह,अनुपमा राय,रिशु सिंह सहित सभी मंडल अध्यक्ष,जिला पदाधिकारी व संबंधित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu