संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ टुकटुक ई-रिक्शा बीच सड़क पर पलटने से चालक घायल हादसा टला।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार शाम को बरेली स्वालेनगर निवासी राजीव ठाकुर बरेली से सवारी लेकर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी आया था।
सवारी उतारने के बाद राजीव ठाकुर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह फतेहगंज पश्चिमी बाई पास उनासी चौराहा के पास पहुंचे तभी (टूकटूक) ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर बीच रोड पर पलट गया। और बराबर से गुजर रही आर्मी की गाड़ी से जा टकराई, आर्मी गाड़ी चालक तो अपनी लेकर चला गया, मौके पर वहां खड़े लोगों ने (टुकटुक) ई-रिक्शा को सीधा कर चालक को बाहर निकाला तो उसके सिर में गहरी चोट आई थी। गनीमत रही कि उस समय टुकटुक ई-रिक्शा में साबरी नही बैठी थी। नही तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता।
0 टिप्पणियाँ