राज्य स्तरीय कार्यशाला हेतु जनपद जौनपुर से आठ शिक्षक हुए चयनित



इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

जौनपुर : 26 से 27 अक्टूबर 2023 को बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ एवं टीम मिशन शिक्षण संवाद द्वारा प्रादेशिक शिक्षक समागम कार्यशाला अलीगढ़  में आयोजित किया जा रहा है जिसमे जनपद जौनपुर से 8 शिक्षक का चयन किया गया है। टीम मिशन शिक्षण संवाद जनपद जौनपुर के संयोजक राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों से उत्कृष्ट शिक्षक इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर अपनी विद्यालय की प्रस्तुतीकरण देंगे। जिसमें जनपद जौनपुर से अखिलेश सिंह एसआरजी, अमित सिंह प्रधानाध्यापक पीएस ताहिरपुर सिकरारा, प्रशांत मिश्रा एआरपी शाहगंज, कृष्णानंद पासवान सीएस जहरुद्दीनपुर सुईथाकलाकला,उपेंद्रनाथ उपाध्याय पीएस देवापट्टी बदलापुर, मिहिर यादव सीएस पांडेपुर मुंगरा बादशाहपुर,शिवम् सिंह पीएस लखेसर सिकरारा , राजेश कुमार उपाध्याय प्रधानाध्यापक पीएस बेलौना कला बरसठी से प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि होगे। 



पूर्व प्राचार्य जौनपुर एवं वर्तमान समय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ डॉ राकेश सिंह जिन्होंने अपनी अद्भुत क्षमता द्वारा शानदार डायट जौनपुर का कयाकल्प करके एक मिशाल कायम किया है, आप के कुशल मार्गदर्शन में पुनः जनपद जौनपुर गौरवान्वित होगा। जनपद जौनपुर के शानदार व्यक्तित्व के धनी कुशल मार्गदर्शक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने टीम जौनपुर को ऐतिहासिक कार्यशाला में प्रतिभाग कर जनपद जौनपुर को गौरवान्वित करने का आशीर्वाद मिला है। जनपद जौनपुर मिशन पढ़ाई से प्रतियोगिता, निपुण लक्ष्य, कायाकल्प, मिशन शक्ति, प्रकृति मित्र अभियान जैसे महत्वपूर्ण कायों की प्रस्तुति करण देगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ