संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ स्मैक तस्कर शराफत हुसैन की 1.31 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त। जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 निवासी स्मैक तस्कर शराफत हुसैन की 1.31 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त। जिलाधिकारी ने उसकी संपत्ति की जब्तीकरण की थी मंजूरी।
मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन की टीम स्मैक तस्कर शराफत हुसैन की संपत्ति को कब्जा लेगी। शराफत हुसैन फतेहगंज पश्चिम का बड़ा स्मैक तस्कर है और कई बार जेल जा चुका है।
मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी समेत अन्य थानो में उसके खिलाफ मादक पदार्थों की स्मैक तस्करी समेत नौ मुकदमे है दर्ज। शराफत हुसैन के भतीजे रिफाकत और इशाकत भी स्मैक तस्कर है। शराफत की पत्नी बिलकीस बेगम पूर्व में नगर पंचायत की सदस्य भी रह चुकी है।
मीरगंज थाने में स्मैक तस्कर शराफत हुसैन पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। डीएम के आदेश पर स्मैक तस्कर शराफत हुसैन की संपत्ति का जब्तीकरण किया जाएगा।
मीरगंज पुलिस ने पिछले दिनों उसकी एक करोड़ 31 लाख 6027 रुपये की संपत्ति चिन्हित कर जब्त करने के लिए डीएम को प्रस्ताव भेजा था। जिसे मंजूरी मिल गई है। अब मंगलवार को उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी। इस संपत्ति में कस्बे में स्थित उसका मकान एवं सब्जी मंडी रोड स्थित दुकान शामिल है।
इससे पहले फतेहगंज पश्चिमी के कई स्मैक तस्करों की पहले जब्त हो चुकी हैं संपत्ति _ इससे पहले भी पुलिस स्मैक तस्करों की 100 करोड रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इससे पहले फतेहगंज पश्चिमी के तस्कर उस्मान ,रेहना, फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू डॉन, नन्हे लंगड़ा, फरीदपुर गांव के पढेरा के शाहिद खां उर्फ छोटे प्रधान, और बेहरा के तैमूर उर्फ भोला समेत कई तस्करों पर कार्रवाई हो चुकी है।
मीरगंज इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जल्दी स्मैक तस्कर शराफत हुसैन की 1.31करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी। स्मैक तस्कर शराफत हुसैन पर गैंगस्टर समेत 9 मुकदमे है दर्ज।
0 टिप्पणियाँ