ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर कस्बे में निकला गया जुलूस, चेयरमैन इमराना बेगम ने बटवाया शरबत




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पर हर तरफ गूंजा सरकार की आमद मरहवा जानकारी के अनुसार नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम और उनके प्रतिनिधि हारून चौधरी ने बताया कि मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पर बड़े शानो शौकत के साथ कस्बे में निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी। जगह-जगह हुआ जुलूस ए मोहम्मदी का जोरदार स्वागत। घरों और मस्जिदों में रोशनी के साथ घर में बने पकवान। चेयरमैन इमराना बेगम  ने बताया। हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कस्बे सभी मदरसों और मस्जिदों के अंजुमन सुबह 8 बजे पुराना कपड़ा बाजार में एकत्रित होने के बाद सभी अंजुमन कस्बे के मुख्य मार्ग पर पहुंचे। तो भारी संख्या में भीड़ दिखाई दी।  अंजुमनो का जुलूस कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए लोधीनगर चौराहे पर पहुंचा।  उसके बाद जुलुस वापस होकर जानकी देवी इंटर कॉलेज, भोले शाह मजार पर जाकर जुलूस समाप्त हुआ।               
      
जुलूस के दौरान जुलूसे मोहम्मदी झूम कर निकले नबी के दीवाने। अंजुमनी के साथ जुलूस निर्धारित रास्तों से होता हुआ दरूदो सलाम, नात शरीफ पढ़ते हुए आगे बढता रहा। जुलूस में रंग बिरंगी पोशाकों और तरह तरह की टोपी पगड़ी पहने अंजुमनो के सदस्य आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान नगर पंचायत की तरफ से सबील लगाई गई लोगों को ठंडा मीठा शरबत वितरण कराया गया। और छोटे-छोटे बच्चों को केला बिस्कुट आदि चीज बांटी गई। इस दौरान नगर पंचायत के सभी सभासद, कर्मचारी और समस्त स्टाफ एवं कस्बे के समाजसेवी, गणमान्य, संभ्रांत लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ