संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ सर्राफा व्यापारी के यहां नकली सोना बेचने आये शाहजहांपुर निवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। पुलिस ने नकली सोना और बाइक की बरामद।
जानकारी के अनुसार धांतिया निवासी मोहम्मद सैफ की शंखा पुल के पास मार्केट में सर्राफ की दुकान है। उनकी दुकान पर जिला शाहजहांपुर के गांव रमापुर निवासी रज्जन सिंह पांच तोला सोना बेचने आया था। सर्राफा व्यापारी ने सोने को चेक किया। तो वह पीतल निकली।
तब सोना बेचने आया युवक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। उसके बाद सर्राफा व्यापारी सैफ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस दरोगा वीरेंद्र सिंह उस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आये उसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी ललित मोहन ने बताया कि नकली सोना बेचने वाले युवक को पकड़ा है। उसके पास से नकली सोना और एक बाइक बरामद की है। पकड़े गए युवक पर कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया है।
सर्राफा व्यापारी मोहम्मद सैफ ने बताया कि शाहजहांपुर निवासी एक युवक सोना बेचने आया था। सोने की जांच करने पर वह पीतल निकली। और बताया कि छह माह पहले भी एक युवक नकली सोना बेचकर चूना लगाकर फरार हो गया था।
0 टिप्पणियाँ