बच्चों को खेल कूद के विषय में टिप्स देते हुए बरसठी थाना प्रभारी गोविंद देव मिश्रा |
इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
बरसठी(जौनपुर)...स्थानीय क्षेत्र स्थित प्रज्ञा विद्या मंदिर विद्यालय परिसर में नारी मिशन शक्ति फेज 4 के तहत खेल कूद का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बरसठी थाना प्रभारी गोविंद देव मिश्र ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
राज्य सरकार महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु नारी मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत उन्हें आगे लाने का प्रयास कर रही है,जिससे महिलाएं भी समाज व सरकार में महत्त्वपूर्ण भागीदारी हो सके।इसी कार्यक्रम के चलते स्थानीय विद्यालय प्रज्ञा विद्या मंदिर विद्यालय परिसर में बालिकाओं के खेल कूद की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बरसठी थाना प्रभारी गोविंद देव मिश्र ने उपस्थित छात्राओं को उनके पठन - पाठन व सुरक्षा की दृष्टि से कई टिप्स दिए।श्री मिश्र ने बताया कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। खासकर ग्रामीण परिवेश से जुड़ी बच्चिया भी हर क्षेत्र में अपना झंडा बुलंद कर रही है, उन्हें अच्छी शिक्षा व मार्गदर्शन मिलता रहे तो वे भी किसी से कम नही है।इस इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश शुक्ल,प्रधानाध्यापक सुशील मिश्रा, ग्राम प्रधान हरिश्याम पांडेय, भाजपा नेता इंद्रेश तिवारी, महिला कांस्टेबलअनुपमा सिंह व रमाकांत यादव सहित विद्यालय के बच्चे व स्टाफ मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ