हर परिस्थिति में प्रसन्न रहने वाला व्यक्ति होता है प्रभु श्री राम का प्रिय..रामचंद्र दास जी महाराज



इंद्रेश तिवारी - ब्यूरो चीफ जौनपुर
         
व्यक्ति के जीवन में सदा उतार चढ़ाव आता रहता है।कभी दुख तो कभी सुख में व्यक्ति जीवन भर उलझा रहता है।लेकिन जो व्यक्ति पूरा जीवन चाहे सुख हो या दुख सदा प्रसन्न चित्त में व्यक्ति समभाव में जीवन व्यतीत करता है।उस व्यक्ति का जीवन सफल होता है।वह अनायास ही प्रभु श्री राम जी का कृपापत्र होता है।उसकी जीवन की नैया के आस पास सदैव भगवान श्री हनुमान जी खड़े रहते है।



उक्त बातें जौनपुर में मां शीतला कार्यसमिति चौकियां द्वारा आयोजित  श्री हनुमत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास श्री रामचंद्र दास जी महाराज जी ने अपने मुखारबिंद से कही।
आगे कथा में महाराज जी ने कहा कि श्री हनुमान जी महाराज हर परिस्थिति में श्री राम नाम का सुमिरन करते हुए अपना जीवन प्रसन्नचित व्यतीत करते थे।इसीलिए वे प्रभु श्री राम के अत्यंत प्रिय थे।मा शीतला धाम चौकियां में आयोजित इस हनुमत कथा में बड़ी संख्या में भगवतजन पहुंच कर कथा का रसपान कर रहे है। 



कार्यक्रम के तीसरे दिन विधान परिषद के उपनेता विद्यासागर सोनकर,पद्म श्री सुनील जोगी,आशीष तिवारी,भाजपा नेता राकेश सिंह,रविंद्र सिंह ज्योति,राजेश शुक्ल,भाजपा नेता इंद्रेश तिवारी,झुन्नीलाल शुक्ल,रंजित अग्रहरी,वंदना अग्रहरी,अर्चना दुबे,सुनीता सहित हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।कार्यक्रम के आयोजक विनय तिवारी जी ने सभी का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ