स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए चेयरमैन ने सभासदों के साथ मीटिंग कर रणनीति बनाई




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता  पखवाड़े के अंतर्गत एक 1 अक्टूबर को शासन के निर्देश पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने एवं श्रमदान करने हेतु आज 30 तारीख को दोपहर लगभग 2 बजे। फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन इमराना बेगम की अध्यक्षता सभी सभासदों के साथ बैठक की गई। 
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम ने सभी सभासदों को बताया कि शासन के आदेश अनुसार 1 अक्टूबर को अपने नगर कस्बे को स्वच्छ रखने हेतु सभी सभासद प्रातः 10 बजे से 11 बजे श्रमदान करके स्वच्छता अभियान में सहयोग करेगे,   इस मौके पर स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए कई प्रकार की रणनीति बनाई गई। इस मौके पर अध्यक्ष इमराना बेगम ने नगर वासियों से भी अपील की की कूड़ा इधर उधर ना डालें,  नंबर दो कूड़ा वाली गाड़ी में कूड़ा डालें,  नंबर 3 पानी की बर्बादी ना करें नंबर,  4 अपने आसपास गंदगी ना होने दे,  नंबर 5 स्वच्छता पर ध्यान रखें। नंबर 6 प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग न करें। मीटिंग के दौरान चेयरमैन और सभासदों ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ ली।  इस मौके पर चेयरमैन इमराना बेगम ने 3 अक्टूबर से कस्बे में फार्मिंग कीटनाशक छिड़काव करने का भी आश्वासन दिया। जिससे कस्बे में डेंगू मलेरिया वायरल बुखार आदि बीमारी से बचाव हो सके।  

इस मौके पर ईओ अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, जगदीश शर्मा, जयप्रकाश, सभासद मोइन उद्दीन, सभासद अबोध सिंह, सभासद तस्लीम उर्फ टिंकू, सभासद कृपाल सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, सभासद कुमारी गीता, सभासद सतीश चंद्र, सभासद धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, सभासद श्रीमती नसरीन, सभासद वसीम अहमद, सभासद श्रीमती शवीना वी,  सभासद सोनतारा, सभासद शराफत हुसैन, सभासद वसीर अहमद, चेयरमैन प्रतिनिधि हारुन चौधरी एवं अन्य नगर पंचायत स्टॉप मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ