मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष और कर्मचारियों ने घर-घर जाकर मिट्टी और चावल एकत्र किए



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _कस्बे में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम के नेतृत्व में कस्बे में घर-घर जाकर  आंगन की मिट्टी और चावल एकत्र किए गए। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम, (ईओ) अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, जगदीश प्रसाद शर्मा ने कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा, साहूकारा, माली, लोधी नगर, भिटौरा, नई बस्ती, सराय, अंसारी आदि मोहल्लों में घर घर जाकर पहुंचकर घड़े  में मिटटी और चावल एकत्र किए। चेयरमैन प्रतिनिधि हारुन चौधरी ने बताया यह अभियान कस्बे के हर वार्ड में होना है। घर घर से मिट्टी व चावल एकत्र कर जिला मुख्यालय पर भेजे जाने हैं।  हम सभी लोग आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे और घर-घर जाकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। इस मौके पर सभासद डॉक्टर मोइन उद्दीन, जाकिर हुसैन, वसीर अहमद, शराफत हुसैन, सतीश चंद्र, अबोध सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप गुप्ता एवं नगर पंचायत कर्मचारी साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ