महिला ने नगर पंचायत कर्मचारी पर लगाया 100 रुपए रिश्वत लेने का आरोप




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  कस्बे की एक महिला ने नगर पंचायत कर्मचारी पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के बदले सौ रुपये रिश्वत लेने का आरोप। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला लोधी नगर निवासी सुषमा सक्सेना ने कुछ दिन पहले  फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। नगर पंचायत के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनने के बाद आज दोपहर को सुषमा सक्सेना अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र लेने पहुंची तो वहां  कार्यालय में मौजूद महिला कर्मचारी ने 100 रूपये लेकर बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र दे दिया।  जन्म प्रमाण पत्र के 100 लेने से नाराज महिला ने नगर पंचायत कर्मचारी द्वारा 100 रुपया रिश्वत लेने का आरोप लगाया।  इस प्रकरण में जब नगर पंचायत की वरिष्ठ लिपि से बात की गई तो उन्होंने बताया महिला का आरोप निराधार है। हमने किसी प्रकार की कोई रिश्वत नहीं ली है। लोधी नगर निवासी महिला सुषमा सक्सेना के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नगर पंचायत द्वारा बनाया गया है। जिसकी उनसे लेट फीस के 100 रूपये लिए गए हैं। इस संबंध में ईओ अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम को फोन मिलाया तो नॉट रीचेबल आ रहा था इस कारण बात नहीं हो सकी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ