संदिग्ध बुखार से युवक की अस्पताल मे इलाज के दौरान हुई मौत




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ तहसील मीरगंज के युवक की अस्पताल मे संदिग्ध बुखार से हुई मौत, परिवार मे मचा कोहराम। मीरगंज के मोहल्ला रतनपुरी के रहने वाले हरवीर उर्फ़ गुड्डू पुत्र रामपाल निवासी रतनपुरी बीते कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे। जिनका इलाज जिले के निजी अस्पताल मे चल  रहा था। इलाज के दौरान लगातार हरवीर की तबियत मे सुधार न होने के कारण आज सुबह उसकी अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गयी, उसकी मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया, मिली जानकारी के अनुसार हरवीर की लगभग तीन साल पहले शादी हुई थी। उसका एक साल का मासूम बेटा भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu