संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली _ आज राजेंद्र नगर स्थित अनंत वास्तु कार्यालय पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बरेली की युवा जिला इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने वरिष्ठ व्यापारी संस्कार अग्रवाल उर्फ मनी को जिला महामंत्री, अनंत अग्रवाल को जिला कोषाध्यक्ष, सौरभ गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष, विष्णु गुप्ता को जिला मंत्री, मोहित महेश्वरी को जिला मंत्री, विपिन गुप्ता एवं उमेश गुप्ता को जिला मंत्री पद पर मनोनीत किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष राम गुप्ता एवं मंडल प्रभारी व प्रदेश सचिव अंकुश राज गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को पुष्पमाला पहनाकर मनोनयन पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल जी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी एवं वैश्य समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के समापन पर युवा जिलाध्यक्ष राम गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ