परिवहन विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 70 हजार ठगे



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मनकारी निवासी रविपाल को परिवहन विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने 70 हजार रुपये ठग लिए।  पीड़ित ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बरेली एसएसपी को दी शिकायत पत्र में रविपाल ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला साहूकारा निवासी विक्रम सिंह परमार ने उसकी नौकरी परिवहन विभाग में लगवाने का झांसा देकर 70 हजार रुपये ले लिए थे।  पांच महीने बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो उसने आरोपी से संपर्क किया। पहले तो वह टाल मटोल करता रहा। कई बार पूछने पर वह झगड़ा पर उतारू हो गया। मामले की जांच एसएसपी ने  सीओ मीरगंज को दी थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ