संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के मोहल्ला लोधी नगर वार्ड नंबर 12 में नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई न होने पर लोधी नगर की सभासद सोनतरा ने अपने पति महेंद्र पाल शर्मा पूर्व सभासद के साथ नगर पंचायत कार्यालय के गेट पर दिया धरना। नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम के आश्वासन पर उन्होंने धरना खत्म कर दिया। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला लोधी नगर निवासी सभासद सोनतारा और उनके पति महेंद्र पाल शर्मा पूर्व सभासद ने बताया कि लंबे समय से नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों द्वारा मोहल्ले में साफ सफाई नहीं हुई है। इस वजह से गंदगी का अंबार भरा पड़ा है। जगह जगह नालिया चोक हो गई है। इस बजय से गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। लोगों के पालतू जानवर सड़कों पर बधे पड़े हैं।और आवारा पशु खुलेआम घूम रहे हैं। उनके मल मूत्र से गंदगी व बीमारी फैल रही है। बदबू की वजह से निकलना निकलना दुभर है। संक्रामक बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ है। शिकायत के बाद भी कर्मचारी सफाई करने नहीं आ रहे। अधिकारी भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे। दीपावली का त्योहार नजदीक है। इसके बाद भी सफाई न होने से लोगों में आक्रोश है। सभासद ने जमकर नारेबाजी भी की। धरने की सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम एवं चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी मौके पर पहुंचे और नाराज़ सभासद को मनाकर धरना खत्म कराया। और तुरंत सफाई कर्मचारियों को मोहल्ले में भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ