नेशनल हाईवे किनारे जंगल में मिला बुजुर्ग महिला का शव, मौके पर पहुंचें आला पुलिस अधिकारी


    
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ नेशनल हाईवे किनारे मिला बुजुर्ग महिला शव। मौके पर पहुंचे आला पुलिस अधिकारी। फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी। पुलिस ने बुजुर्ग महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 




जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज क्षेत्र के गांव थानपुर निवासी बुजुर्ग महिला ओमवती पत्नी मिहीलाल उम्र लगभग 60 वर्ष  बुधवार शाम लगभग 4 बजे घास लेने खेत की तरफ गई थी। उसके वह घर वापस नहीं लौटी। महिला के परिजनों ने आसपास तलाश किया मगर उसका कोई पता ना लग सका।    

एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र की वाइट

बृहस्पतिवार को सुबह थानपुर के ग्राम प्रधान द्बारा पुलिस को सूचना दी गई की एक महिला का शव नेशनल हाईवे गांव के किनारे जंगल में पड़ा हुआ है। सुचना मिलते ही फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी, धनंजय कुमार पांडे, क्राइम अनिल कुमार, मीरगंज सीओ दीपशिखा अहिबरन, एसपी क्राइम,  एसपी ग्रामीण मुकेश कुमार, बरेली एसएसपी सुशील चंद्रभान घुले मौके वारदात पर पहुंचे। और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच पड़ताल के दौरान महिला के शव शिनाख्त ओमवती पत्नी  मिहीलाल निवासी ग्राम थानपुर के रूप में हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ