पुलिस की पिटाई से किसान की मौत, एसएसपी ने चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली _ पुलिस की पिटाई से किसान की हुई मौत। सरदार नगर चौकी में ताला डालकर भागे पुलिसकर्मी।  जानकारी के अनुसार  शुक्रवार को भमोरा पुलिस ने बगैर अधिकारियों को सूचना दिए  जुआ खेले जाने की सूचना पर आलमपुर जाफराबाद इलाके के खेतों में दबिश देकर एक किसान को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई लगाई।



जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बरेली एसएसपी श्र सुशील चंद्रभान घुले ने चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करवा दी गई है। पूरे घटनाक्रम की जांच एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र को सौंपी गई है।

मृतक के परिजनों की बाइट

सरदार नगर चौकी के आलमपुर जाफराबाद के खेतों में गांव वाले जुआ खेल रहे थे। मामले की सूचना पर चौकी इंचार्ज सरदार नगर एसआई टिंकू कुमार, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र राणा, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल सत्यजीत सिंह, कांस्टेबल मोहित कुमार ने जुआ खेलने वालों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। जुआरी वहां से फरार हो गए। मौके से पुलिस ने संतोष कुमार शर्मा (48) को पकड़ लिया। उनके पास 40 हजार रुपये भी थे। आरोप है कि पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई लगाई, जबकि पुलिस का कहना है कि मौके पर भगदड़ मच गई थी। इसमें वह घायल हो गए थे। घायल हालत में उन्हें नारायण अस्पताल रामपुर गार्डन लाया गया। जहां शुक्रवार दोपहर को उनकी मौत हो गई। 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बरेली की बाइट

एसएसपी मीडिया सेल ने बताया कि जुआ पकड़ने के दौरान भगदड़ में संतोष कुमार शर्मा घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी मौत हो गई। लेकिन चौकी इंचार्ज सरदार नगर व अन्य पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नहीं दी। उनकी जानकारी के बगैर जुआ पकड़ने गए। इस मामले में पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। वहीं मृतक के भाई आलापुर जाफराबाद के रहने वाले कृष्ण कुमार शर्मा व परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने संतोष कुमार शर्मा से 40 हजार छीन लिए। लात घूंसों से उनकी जमकर पिटाई की। पुलिस की पिटाई से वह घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संतोष कुमार शर्मा की मौत से परिवार में मातम छा गया है दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ