रोडवेज परिसर के पास स्थित कृष्णा हास्पिटल पर हुआ स्वागत समारोह का कार्यक्रम।
इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
मछली शहर जौनपुर। मछली शहर के तहसील ईकाई के पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों का आज हुआ भव्य स्वागत। जैसा कि ज्ञात हो कि कल ही जौनपुर पत्रकार संघ के मछली शहर तहसील ईकाई का गठन हुआ था। कृष्णा हास्पिटल पर उपस्थित सम्मानित पत्रकार बंधुओं ने सर्वप्रथम मछली शहर तहसील ईकाई के नवनिर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पण करके स्वागत किया और उनका मूंह भी मीठा कराया।
नवनिर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पण एवं स्वागत करने वालों में सतीश चन्द्र द्विवेदी, कमलेश मिश्रा, दीपक शर्मा, विवेक चौरसिया, विवेक अग्रहरी, शोहरत अली, हाफिज नियामत, करुणाकर द्विवेदी इंद्रेश तिवारी आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मछली शहर तहसील इकाई के अध्यक्ष श्री अनिल पांडे जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज तिवारी जी, महामंत्री आनंद सिंह जी एवं संगठन मंत्री संजय सिंह का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया और इनका मूंह भी मीठा कराया गया।इस इसी कड़ी में बरईपार बाजार में भी अनिल पांडे जी अध्यक्ष का सुनील पांडे पत्रकार ,दिनेश यादव, गोपेश यादव ,बबलू यादव के द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।
फौजदार इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री राजेश दुबे जी, मछली शहर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल जी एवं समस्त स्टाफ ने अनिल पांडे जी को माला पहनकर स्वागत किया एवं उन्हें अध्यक्ष बनने पर बधाई भी दी।
0 टिप्पणियाँ