टिटौली में अवैध कब्जेदारों ने हथियाई चकरोड, पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन

 

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ टिटौली गांव में अवैध कबजेदारों ने हत्याई चकरोड, पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन, शिकायत पर रेप के झूठे केस में फंसने की देते हैं धमकी, आदेश के पखवाड़े भर बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, दबंग बेखौफ।  

जानकारी के अनुसार तहसील मीरगंज, ब्लाक फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के टिटौली गांव के एक ग्रामीण ने तहसील दिवस में शिकायतीपत्र देकर अपने गांव की चकरोड और पीडब्ल्यूडी की सार्वजनिक भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लेने का आरोप लगाया है और जनहित में सार्वजनिक भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की गुहार लगाई है। लेकिन तहसील दिवस अधिकारी का स्पष्ट आदेश जारी होने के पखवाड़े भर बाद भी अवैध कब्जा अभी तक हटा नहीं है और दबंग अवैध कब्जेदार ग्रामीणों को धमका रहे हैं।



टिटौली के झम्मन लाल, दाताराम, रामदास और मक्खनलाल ने 4 नवंबर 2023 को मीरगंज तहसील दिवस में शिकायतीपत्र देकर आरोप लगाया था  कि उनके गांव के दबंग प्रवृत्ति के रामस्वरूप, नोनीराम, सत्यपाल, प्रमोद और भानुप्रताप ने गाटा संख्या 377 चकरोड और पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण करके अवैध कब्जा कर लिया है। ये लोग इस जमीन पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी रखते हैं और लकड़ियों का बड़ा ढेर भी लगा रखा है। 

आरोप है कि उक्त दबंग इस अवैध कब्जे की बाबत उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर ग्रामीणों को उनके खेतों में खड़ी फसलें उजाड़ देने और दफा 376 यानि रेप का झूठा केस दर्ज कर जेल में डलवाने की धमकी भी देते हैं। औंध के होरीलाल के खिलाफ ये दबंग रेप का ऐसा ही एक झूठा मुकदमा दर्ज करवा भी चुके हैं। एक शिकायतकर्ता ने अपने खेत के सामने कूड़ा डालने का आरोप भी लगाया है। तहसील दिवस अधिकारी ने मीरगंज तहसील की राजस्व टीम को टिटौली जाकर पुलिस की मदद से पैमाइश कर अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश भी दे दिए लेकिन राजस्व टीम 15 दिन बाद भी अवैध कब्जा हटवा नहीं पाई है। ग्रामीणों ने दबंगों का अवैध कब्जा हटवाकर उनके आतंक से मुक्ति दिलवाने की मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu