बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ आज रबर फैक्ट्री कालोनी में संचालित TKIC (टीकेआईसी) तुलसीदास किलाचंद इंटर कॉलेज में पुराने बिछड़े स्टूडेंट्स व टीचर्स का हुआ मिलन समारोह कार्यक्रम। जिसमें सभी पुराने बिछड़े साथी स्टूडेंट और टीचर कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में तुलसीदास कैलाशचंद इंटर कॉलेज के पूर्व टीचर्स एम खांन, एल पी श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह, रंजन जौहरी, विनोद कुमार तिवारी, रीतू अग्रवाल, कविता वोहरा व स्कूल की कंट्रोलर कुसुम राजपूत शामिल हुईं। स्कूल प्रांगण में सभी का स्वागत और परिचय कार्यक्रम के बाद अनेकों रंगारंग कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रोग्राम हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान (प्रधानाचार्य) प्रिंसिपल सत्य प्रकाश सक्सेना ने की और कार्यक्रम का संचालन संदीप गुप्ता और विपिन कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट यशेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में हर साल ऐसे ही प्रोग्राम करने की योजना बनाई गई। जिसके लिए सभी ने पूर्ण सहयोग का वायदा किया। कार्यक्रम के अंत में आसपास और दुर दराज से आए टीचर्स और स्टूडेंट को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंध के श्री रमन जायसवाल, अध्यापक संदीप गुप्ता, प्रेमपाल गंगवार, एडवोकेट यशेंद्र सिंह एडवोकेट, धारा सिंह एडवोकेट, बृजेश गंगवार, रजनीश गंगवार, श्री ओम गुप्ता, त्रिलोक सैनी, गणेश उपाध्याय, संजय गुप्ता, जी आर दिवाकर, मनोज शर्मा, विकास गुप्ता प्रदीप गुप्ता, डीपी सिंह, प्रेमपाल दिवाकर, सुदेश भूषण, प्रेमपाल, राजेश गुप्ता, डॉ मुदित प्रताप सिंह, मीनाक्षी शर्मा, हैलेंद्र कुमार, कमलेश चतुर्वेदी आदि अध्यापक और स्टूडेंट कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ