बदमाशो ने सराफा व्यवसाई को घायल कर आभूषण से भरा बैग छीना




इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

मछलीशहर। दुकान बन्द कर घर वापस लौट रहे सर्राफा व्यापारी को घायल कर बदमाशो ने आभूषण से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।घटना रायबरेली हाइवे स्थित परसुपुर चौराहे के पास हुई है।

नगर के उमराना मोहल्ला निवासी अशोक सोनी (38) उतर गुलाब सोनी की खाखोपुर बाजार में लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है।बुधवार को सायं वह दुकान बन्द कर साढ़े पांच बजे घर आ रहा था।परसूपुर चौराहे के पास पहले से ही घात लगाकर नकाबपोश बदमाश खड़े थे ।व्यापारी के वहा पहुंचते ही उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन व्यापारी अपने बाइक से भागने लगा तो बदमाशो ने बाइक से पीछा कर पैर में गोली मारी जिससे वह घायल होकर सड़क किनारे खंदक में गिर गया।उसका बैग छीन कर पल्सर  सवार बदमाश जौनपुर की तरफ भाग निकले।घायल व्यापारी के अनुसार बैग में 250ग्राम की करधन,6ग्राम सोना, तथा पांच हजार नगद राशि थी।घटना की सूचना लोगो ने पुलिस को दी।थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायल अशोक सोनी को लेकर सी एच सी मछलीशहर आए जहा डाक्टर आर के यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकत्सालय रेफर कर दिया है।घटना के बाद पुलिस द्वारा जगह जगह वाहन चेकिंग चालू कर बदमाशो को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ